उत्तराखण्डहरिद्वार
अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल ने किया चण्डी देवी मंदिर परमार्थ ट्रस्ट हरिद्वार का भ्रमण
आकाश ज्ञान वाटिका,15 फ़रवरी 2023, बुधवार, हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल ने बुधवार को चण्डी देवी मंदिर परमार्थ ट्रस्ट हरिद्वार का भ्रमण किया। उन्होंने चण्डी देवी मंदिर में साफ-सफाई, आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की पेयजल, विद्युत्त, खानपान एवं विश्राम आदि की व्यवस्थाओं का व्यापक निरीक्षण किया।
अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल ने मंदिर परिसर में लग रही दुकानों में से अवैध दुकानों को चिन्हित कर खाली करने के निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होंने तत्पश्चात मंदिर ट्रस्ट के आय-व्यय की गहन समीक्षा की।
इस अवसर पर सम्बन्घित अधिकारियों सहित मन्दिर ट्रस्ट के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
27 total views, 1 views today