अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी ने जनता दरबार में सुनी फरियादियों की शिकायतें
मुख्यतयाः पेयजल, सड़क, पेंशन, खनन, अतिक्रमण, विद्युत आदि की समस्या से सम्बन्धित शिकायतें दर्ज हुई।
आकाश ज्ञान वाटिका, बुधवार, 19 अप्रैल 2023, हल्द्वानी। अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी ने बुधवार को जनता दरबार में फरियादियों द्वारा मुख्यतयाः पेयजल, सड़क, पेंशन, खनन, अतिक्रमण, विद्युत आदि की समस्या से सम्बन्धित शिकायतें दर्ज हुई। दर्ज शिकायतों में अधिकांश शिकायतों का अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी ने द्वारा समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया एवं अपर जिलाधिकारी ने दूरभाष से वार्ता कर एवं मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में समस्याओं का निस्तारित करते हुए अवगत कराने के भी निर्देश दिए।
गौला खनन संघर्ष समिति द्वारा बताया गया कि गौला एवं नंधौर नदी में वाहनों द्वारा ओवरलोड रेता लाई जा रही है जो नियम विरूद्व है। संघर्ष समिति ने वाहन पंजीकरण के अनुरूप वजन की अनुमति देने का आग्रह किया। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि खनन विभाग से वार्ता कर समस्या का समाधान किया जायेगा।
कमलेश अधिकारी उत्तम कालोनी हल्द्वानी ने बताया कि प्रार्थीनी की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है व बेरोजगार भी है। अतः प्रार्थीनी का बीपीएल कार्ड बनाने के अनुरोध किया। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को जाँच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश मौके पर दिये।
जय श्री राम काॅलौनी रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी के लोगों द्वारा बताया कि 02 विद्युत पोल जयश्री काॅलोनी के लिए स्वीकृत किये गये थे। लेकिन वर्तमान तक विद्युत पोल नहीं लगाये गये। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने अधीशासी अभियन्ता विद्युत को जाॅच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
इसके साथ ही जनता दरबार में पान गिरी गोस्वामी निवासी तीनपानी ने सीसी मार्ग निर्माण खनन न्यास निधि से करवाने का अनुरोध किया, मोहन पुत्र बृजवासी बरेली रोड हल्द्वानी ने बताया कि उनके पास भूमि नहीं भूमि दिलाने की माँग की।
शिव विहार सैक्टर 03 फेस 01 के लोगों द्वारा बताया गया कि आरके टेन्ट हाउस रोड कुसुमखेडा में वर्षाकाल में जलभराव हो जाता है। सीसी मार्ग निर्माण कराने की माँग की, अमित कुमार निवासी कुसुमखेड़ा ने बताया कि नैन्सी काॅनवेंट बोडिंग स्कूल ज्योलिकोट में कार्यरत है, उन्हें काॅलेज प्रशासन द्वारा वेतन नहीं दिया गया, अमित कुमार ने वेतन दिलाने का अनुरोध किया।
जनता दरबार में नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार के साथ ही लोनिवि, सिंचाई, जलसंस्थान व समाज कल्याण आदि विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
192 total views, 1 views today