एक्ट्रेस कंगना रनोट ने मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर के “दो टके के लोग” वाले बयान पर दिया जवाब
आकाश ज्ञान वाटिक, 28 नवम्बर 2020, शनिवार। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट के घर पर बीएमसी की ओर से की गई तोड़फोड़ की कार्रवाई को बॉम्बे हाई कोर्ट ने दुर्भावनापूर्ण माना है। हाईकोर्ट ने बीएमसी के नोटिसों को खारिज करते हुए एक्ट्रेस को मुआवज़ा दिलवाने के लिए नुक़सान का आंकलन करवाने के निर्देश भी दिए हैं। इसे कंगना रनोट की जीत के रुप में देखा जा रहा है। इसके बाद से सोशल मीडिया पर हाईकोर्ट के फैसले की चर्चा हो रही है। इसी बीच, मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर का एक बयान आया है, जिसके बाद से मामला फिर गरमा गया है और अब एक्ट्रेस ने इसका जवाब दिया है।
मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने “दो टके के लोग” जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है। इसके बाद उनके बयान की आलोचना हो रही है। मेयर ने कहा था, ‘हम लोग भी हैरान हुए हैं। एक अभिनेत्री जो रहती हिमाचल में है और हमारी मुंबई को पीओके कहती हैं। जो दो टके के लोग अदालत को भी राजनीति का अखाड़ा बनाना चाहते हैं वो गलत हैं। क्योंकि ये मामला बदले का नहीं है।’
इस पर अब एक्ट्रेस कंगना रनोट ने भी जवाब दिया है। एक्ट्रेस ने मेयर किशोरी के बयान वाले वीडियो को शेयर करते हुए जवाब दिया है। एक्ट्रेस ने लिखा- ‘मैंने कुछ महीनों में महाराष्ट्र सरकार से इतने लीगल केस, गालियां, बेइज्जती झेली हैं कि बॉलिवुड माफिया और आदित्य पंचोली और ऋतिक रोशन जैसे लोग भले लगने लगे हैं, पता नहीं मुझमें ऐसा क्या है जो लोगों को इतना परेशान कर देता है।’
इससे पहले एक्ट्रेस ने बॉम्बे हाईकोर्ट के इस फ़ैसले पर अपनी प्रतिक्रिया में लिखा था- जब कोई सरकार के खिलाफ खड़ा होता है और जीतता है, तो यह उसकी अपनी जीत नहीं, बल्कि यह प्रजातंत्र की जीत है। उन सभी का शुक्रिया, जिन्होंने मुझे साहस दिया और उनका भी शुक्रिया, जो मेरा सपना टूटने पर हंसे थे। आप लोग विलेन बने, इसलिए मैं हीरो बन सकी।’
201 total views, 1 views today