ठा० बाँके बिहारी मंदिर में हादसा, भीड़ में दबकर 2 की मौत
आकाश ज्ञान वाटिका, 20 अगस्त 2022, शनिवार, आगरा। वर्षों से ठा. बांकेबिहारी की मंगला आरती का साक्षी बनने की इच्छा भक्तों को मंदिर तक ले आई। लेकिन, भक्तों को पता भी न था कि वे आराध्य बांकेबिहारी के दरबार में खड़े हैं, वहां अगले पल किस हादसे से जूझेंगे इस बात की भनक तक न थी। भीड़ का दबाव था और उमस में घुटन महसूस जरूर हो रही थी कि अचानक एक भीड़ आई जो निकास द्वार की ओर बढ़ रहा था। आधा दर्जन लोग इस अफरा-तफरी में जमीन पर गिर गए और अन्य श्रद्धालु उन्हें रौंदते हुए निकास द्वार की ओर बढ़ते रहे। बीस मिनट के इस हालात ने दो लोगों की जान ले ली और करीब आधा दर्जन घायल व अन्य चुटैल हो गए।
भक्तों में मची अफरा-तफरी देख मंदिर में मौजूद एसएसपी पुलिस फोर्स के साथ प्रांगण में पहुंचे और जमीन में गिरे श्रद्धालुओं को उठाने की कोशिश कर रहे थे। रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम में उपचार करवा रहीं देहरादून के थाना राजपुर जौहरी निवासी 30 वर्षीय शीतल सेन ने बताया, वह पहली बार मंगला आरती के दर्शन को पहुंची थीं। भीड़ के बीच जैसे ही मंगला आरती शुरू हुई और कुछ लोग गेट संख्या एक की ओर दौड़ने लगे।
इसी भगदड़ में वह इस कदर फंस गईं कि पैर जमीन पर न थे। वह कैसे गेट तक पहुंचीं, पता नहीं चला और गेट की चौखट से अटककर जमीन पर जा गिरीं। उन्होंने बताया कि करीब बीस मिनट तक लोग उनके ऊपर से निकलते रहे। भीड़ के बीच एक व्यक्ति ने उसका हाथ पकड़कर उठाया और कुछ लोगों की मदद से मंदिर के बाहर एक दुकान में लिटा दिया। पुलिसकर्मी एंबुलेंस के जरिए अस्पताल तक ले गए।
रुक्मिणी विहार निवासी 62 वर्षीय सरोज के पति रामप्रकाश विश्वकर्मा की इस हादसे में मौत हो गई है। सरोज ने बताया, भीड़ के दबाव में वह जमीन पर गिर गईं, पति उनके साथ थे। वह भी भीड़ में बिछुड़ गए। पुलिसकर्मियों ने उसे जैसे-तैसे उठाया और अस्पताल पहुंचाया। इसी अस्पताल में हादसे में घायल कोलकाता निवासी रीना दासी का उपचार चल रहा है। हालत गंभीर बनी हुई है आक्सीजन दी जा रही है। वह अपने साथियों संग दर्शन को गई थीं। लेकिन सभी साथी बिछुड़ गए। वृंदावन के पत्थरपुरा स्थित बड़ी सूरमा कुंज में इन दिनों ठहरी थी।
जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती 26 वर्षीय अनीता के पति नेत्रपाल ने बताया, मंगला आरती शुरू हुई थी,अचानक एक रेला निकास द्वार की ओर दौड़ा। इसी दौरान मची भगदड़ में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग जमीन में जा गिरे। इनके ऊपर से लोग गुजरते रहे। काफी देर तक ये सिलसिला चलता रहा। जब पुलिस प्रांगण में पहुंची तो जमीन में गिरे लोगों को बड़ी मुश्किल से उठवाया और अस्पतालों में भिजवाया
हादसे में कानपुर के सूरज नगर निवासी 57 वर्षीय घनश्याम, दिल्ली के उत्तमनगर स्थित मोहन गार्डन निवासी राजकुमार, कोसीकलां बैठन निवासी 61 वर्षीय राजेंद्र भी घायल हुए थे। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद स्वजन अपने साथ ले गए।
78 total views, 1 views today