छत्तीसगढ़ में हुई मुठभेड़ों में दो महिलाओं समेत करीब पांच नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई
आकाश ज्ञान वाटिका, 18 जनवरी 2022, मंगलवार, सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा सुरक्षाकर्मियों के हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में दो महिलाओं समेत करीब पांच नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि ये मुठभेड़ सुकमा और छत्तीसगढ़ – तेलंगाना सीमा से सटे जंगलों में हुई है।
आधिकारिक बयानों के मुताबिक, सुकमा जिले में पांच लाख की इनामी महिला नक्सली को सुरक्षाकर्मियों ने मार गिराया है। मुठभेड़ की इस पूरी कार्रवाई को सुकमा, दंतेवाड़ा और बस्तर जिले की रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवानों ने अंजाम दिया है। वहीं, मुठभेड़ की दूसरी घटना छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा से लगे जंगलों में सुबह के वक्त हुई
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी के मुताबिक, पड़ोसी राज्य तेलंगाना की विशेष नक्सल विरोधी ग्रेहाउंड इकाई की टीम को नक्सलियों के मूवमेंट की खबर मिली थी। सूचना थी कि माओवादी नेता सुधाकर के 40 सशस्त्र नक्सलियों के इलाके में मौजूद है। जिसके बाद छत्तीसगढ़ के बीजापुर और तेलंगाना के मुलुगु के जंगलों में उग्रवाद विरोधी अभियान शुरू किया।
281 total views, 1 views today