आज 733 आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा 4719 परिवारों के कुल 19779 व्यक्तियों से सम्पर्क करते हुए सामुदायिक निगरानी का कार्य किया गया
आकाश ज्ञान वाटिका। शनिवार, 11 अप्रैल 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्वत ने अवगत कराया है कि पूर्व में सर्विलांस टीम को 11962 ट्रिपल लियर मास्क, 930 एन-95 मास्क, 100 पी.पी.ई. किट, 549 सेनिटाईजर एवं 260 वीटीएम वाईल उपलब्ध किये जा चुके हैं। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून को निर्देशित किया किया है कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम हेतु सामुदायिक निगरानी का कार्य हेतु नियुक्त विभिन्न विभागों के कार्मिकों को अतिरिक्त सुरक्षा सामग्री यथा ट्रिपल लियर मास्क, एन-95 मास्क, पी.पी.ई. किट, वीटीएम वाईल एवं सैनिटाईजर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध व्यक्तियों हेतु दैनिक सर्विलांस के आधार पर शिक्षकों एवं आशा कार्यकर्तियों की टीम द्वारा अब तक कुल 98206 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी (Community Surveillance) का कार्य किया गया। आज सामुदायिक निगरानी का कार्य 37 टीमों द्वारा दूरभाष के माध्यम से 228 व्यक्तियों से सम्पर्क कर किया गया। टीम द्वारा सम्पर्क किये जाने पर भगत सिंह कालोनी में 1 संदिग्ध व्यक्ति पाया जाने पर मेडिकल टीम को सन्दर्भित कर दिया गया है।
आज 733 आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा 4719 परिवारों के कुल 19779 व्यक्तियों से सम्पर्क करते हुए सामुदायिक निगरानी का कार्य किया गया। आज कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत संदिग्ध 30 व्यक्तियों के सैंपल जांच हेतु भेजे गये हैं तथा 24 सैम्पल प्राप्त हुए जिनकी समस्त की रिपोर्ट नेगिटिव है। जनपद में कुल कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 18 है, जिसमें 04 व्यक्ति ठीक हो गये हैं तथा वर्तमान में शेष 14 व्यक्ति उपचाररत् हैं, जिनमें 12 जमाती हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु समस्त मेडिकल स्टोर पर बिना चिकित्सक के परामर्श की पर्ची के सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयों का विक्रय प्रतिबन्धित किये जाने तथा समस्त मेडिकल स्टोर स्वामियों एवं जनपद के निजी चिकित्सकों के क्लीनिक पर उपरोक्त लक्षणों के ईलाज के लिए आने वाले मरीजों का विवरण मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून को उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद में कुल 130 व्यक्तियों को चिकित्सकीय पर्ची के आधार पर सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयां विक्रय की गयी, जिनके नाम एवं पते सम्बन्धित मेडिकल स्टोर द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को उपलब्ध कराये गये हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत लाॅक डाउन अवधि के दौरान जनपद में बनाये गये 25 राहत शिविरों में ठहरे 581 व्यक्तियों का चिकित्सकों एवं परामर्शदाताओं द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त कांउसिलिंग प्रदान की गयी।
82 total views, 1 views today