जनपद रुद्रप्रयाग में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए जाने के लिए विकास भवन सभागार में सीडीओ नरेश कुमार की अध्यक्षता में किया कार्यशाला का आयोजन गया
आकाश ज्ञान वाटिका, 27 फ़रवरी 2023, सोमवार, रुद्रप्रयाग। जनपद में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए जाने के लिए विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें संबंधित अधिकारियों को सीआरएस पोर्टल के माध्यम से जारी किए जाने वाले प्रमाण-पत्रों के संबंध में जानकारी दी गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र सीआरएस पोर्टल से निर्गत किए जाने हैं इस संबंध में सभी अधिकारी ठीक ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त कर लें तथा जारी गाइडलाइन का भी ठीक प्रकार से अध्ययन कर लें ताकि जारी किए जाने वाले प्रमाण पत्रों में कोई परेशानी न हो। इसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों को ईमेल एड्रेस अपडेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि पोर्टल का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि इसकी जानकारी उपलब्ध हो सके।
कार्यशाला में अपर सांख्यिकी अधिकारी विनोद कुमार ने उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराया है कि जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र अब सीआरएस पोर्टल के माध्यम से निर्गत होंगे जिसमें 4 तरह के प्रमाण-पत्रों के माध्यम से जारी किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि जारी किए जाने वाले सभी अधिकारियों के ई-मेल एड्रस अपडेट किए जाने हैं जिसके लिए उन्होंने सभी को इसकी जानकारी उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने पोर्टल के बारे में पीपीटी के माध्यम से उपस्थित अधिकारियों को विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र सीएससी केंद्रों के बजाए सीआरएस पोर्टल से ही निर्गत किए जायेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम विकास अधिकारी तथा शहरी क्षेत्रों में अधिशासी अधिकारी द्वारा ही उक्त प्रमाण-पत्र निर्गत किए जायेंगे।
कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. राजीव सिंह पाल, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ० विमल सिंह गुसांई, डाॅ० आशुतोष, ग्राम विकास अधिकारियों सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
33 total views, 1 views today