नैनीताल जिले के रामनगर में सनसनीखेज मामला सामने आया, तीन बच्चों समेत खुद भी खाया जहर
नैनीताल जिले के रामनगर में सनसनीखेज मामला सामने आया है। अल्मोड़ा जनपद के एक व्यक्ति ने अपने बच्चों समेत आत्मघाती कदम उठा लिया है। उसने अपने तीन बच्चों के साथ विषाक्त पदार्थ खा लिया। उसने अपने दो बैलों को भी विषाक्त पदार्थ दे दिया। संयुक्त चिकित्सालय रामनगर से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी बेस हॉस्पिटल रेफर कर दिया है। घटना बीती रात की है। बताया जा रहा है कि बैलों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी साथ नहीं रह रही थी।
अल्मोड़ा जनपद के सरायखेत निवासी 40 वर्षीय महिपाल सिंह ने अपनी बेटी हिमांशी (9 वर्ष ) यशपाल (12) वर्ष हंसपाल (13 वर्ष ) को जहरीला पदार्थ खिलाने के बाद खुद भी गटक लिया। उसने अपने दो बैलों को भी विषाक्त पदार्थ खिला दिया। बताया जाता है कि बैलों की मौत हो गई। इसकी भनक लगते ही परिजन एवं ग्रामीण चारों को सुबह रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय उपचार के लिए लाए। वहीं हालत बिगड़ने पर उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि महिपाल सिंह बेरोजगार था। जिसकी पत्नी दिल्ली चली गई थी। महिपाल सिंह अपनी पत्नी के दिल्ली जाने से नाराज था। इससे खफा होकर उसने बच्चों के साथ आत्मघाती कदम उठा लिया।
47 total views, 1 views today