महिला के साथ बलात्कार करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा जेल
आकाश ज्ञान वाटिका, 3 अक्टूबर, 2020, शनिवार, रुद्रप्रयाग। बीते दिनों गुप्तकाशी के फेगू गाँव एक व्यक्ति ने 10 हजार के लिये एक नेपाली से अपनी ही पत्नी का बलात्कार करवाया था, जिसके बाद महिला की तहरीर पर गुप्तकाशी पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जबकि नेपाली फरार हो गया था, आज पुलिस ने नेपाली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरअसल बलात्कार का फरार अभियुक्त सागर चैधरी पुत्र प्रेम चैधरी निवासी ग्राम बैजनाथ, जिला बांके आंचल भीरी उम्र 22 वर्ष हाल पता पोस्ता बैंड (नेपाली डेरे), तहसील बसुकेदार, थाना अगस्त्यमुनि, जनपद रुद्रप्रयाग को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर स्थान ल्वारा, गुप्तकाशी से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रुद्रप्रयाग में पेश किया गया। न्यायालय द्वारा अभियुक्त को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। अभियोग उपरोक्त में विवेचना प्रचलित है।
मामला इस प्रकार से है कि 27 सितंबर को एक महिला ने थाना गुप्तकाशी में आकर तहरीर दी कि मेरा पति मेरे साथ शराब के नशे में मारपीट व गाली गलौच कर रहा है और मुझे घर छोड़ने के लिए कहा रहा है तथा 29 सितंबर को रात में मेरा पति अपने साथ एक नेपाली व्यक्ति को घर के अंदर लाया। नेपाली व्यक्ति ने मेरे साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए, मेरा बलात्कार किया। मेरे पति ने मेरा बलात्कार करवाया। मेरे पति ने मुझे बताया कि मुझे नेपाली से 10 हजार रुपये मिलेंगे अगर तूने मेरे 10 हजार रुपये खराब करवाएं तो मैं तुझे जान से मार दूंगा। तहरीर के आधार पर थाना गुप्तकाशी में मुकदमा दर्ज किया गया। जिसमें राजकुमार पुत्र गोपाल व नेपाली युवक के खिलाफ दर्ज किया।
121 total views, 1 views today