पंजाब के गुरदासपुर में भारत-पाक बार्डर क्षेत्र में भारी संख्या में मिला ग्रेनेड
आकाश ज्ञान वाटिका, 21 दिसंबर 2020, सोमवार। पंजाब के गुरदासपुर में भारत-पाकिस्तान बार्डर क्षेत्र में भारी संख्या में ग्रेनेड मिला है। इससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ये ग्रेनेड सीमावर्तीय दोरांगला एरिया के गांव सलाच के पास मिले हैं। पुलिस को सर्च ऑपरेशन दौरान खेतों में से 11 ग्रेनेड मिले हैंं। एक दिन पहले इस क्षेत्र में पाकिस्तानी ड्रोन दिख और सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने फायरिंग कर भगा दिया था। पंजाब पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान पूरे इलाके में गहन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
दोरांगला की BOP चक्री पोस्ट पर कल BSF जवानों ने एक ड्रोन देखा था। बीएसएफ जवानों ने 18 राउंड फायरिंग की थी। इसके बाद से बीएसएफ और पुलिस के जवान पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। इसके बाद पूरे क्षेत्र में गहन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। बीएसएफ और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए। इसके बाद मामले की जांच कर रही है। अधिकारी इस पर फिलहाल कुछ नहीं कह रहे हैं। पुलिस के जवान आसपास के गांवों के लोगों से भी पूछताछ कर रहे हैं।
पंजाब में पिछले कुछ दिनों से ड्रोन के माध्यम से हथियार और नशीले पदार्थों भेजे जाने की घटनाएं बढ़ गई हैं। अमृतसर सहित राज्य में कई जगहों पर भारत-पाकिस्तान बार्डर क्षेत्र में सीमा पार से ड्रोन आने की घटनाएं हो चुकी हैं। कई जगहों पर पंजाब में बार्डर क्षेत्र में कई जगह हथियार और हेरोइन मिल चुकी है।
इस सिलसिले में अमतृसर में ड्रोन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद खुलासा हुआ था कि भारत में भी अवैध तरीके से पुरजों से ड्रोन बनाए जा रहे हैं। इस सिलसिले में दिल्ली निवासी दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे ड्रोन बनाने के पुरजे बरामद किए गए हैं।
70 total views, 1 views today