उत्तराखण्ड
खड़े ट्रक से टकराई कार, दादा-पोती की मौत; 12 लोग घायल
बहादराबाद हरिद्वार। बीती देर रात बोंगला पेट्रोल पंप के पास एक कार खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार सवार दादा-पोती की मौत हो गई, जबकि परिवार के 12 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस के मुताबिक, घटना बुधवार देर रात की है। एक परिवार इनोवा कार के जरिये बहादराबाद से मंगलौर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बोंगला पेट्रोल पंप के पास खड़े ट्रक से इनोवा कार टकरा गई। हादसे में कार सवार जगराम (70 वर्ष ) पुत्र मुकन्दर और आकांशा (10 वर्ष) पुत्री लख्खीराम निवासीगण तिरपुरा थाना मंगलौर की मौत हो गई। इनोवा कार में बच्चों सहित कुल 14 लोग सवार थे। पुलिस ने घायलो को भूमानंद अस्पताल में भर्ती कराया है।
44 total views, 1 views today