कोविड रोगियों के उपचार के लिए वेदान्ता समूह बाड़मेर में बनाने जा रहा है 100 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल
आकाश ज्ञान वाटिका, १२ मई २०२१, बुधवार, जोधपुर। भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे राजस्थान के पश्चिमी सरहद के बाड़मेर जिले में कोरोना रोगियों के उपचार के लिए तेल और गैस कंपनी वेदांता लिमिटेड 100 बेड का फील्ड अस्पताल शुरू करने जा रही है। कोरोना काल के विकट समय में वेदांता समूह देश के दस अलग-अलग शहरों में आधुनिक सुविधाओं युक्त 100 बेड के अस्पतालों का निर्माण कर रहा है, जिसके तहत राजस्थान के बाड़मेर में कम्पनी जनसरोकार से जुड़े इस महत्वपूर्ण कार्य को आगामी दिनों में सम्पूर्ण करेगी।
वेदान्ता समूह से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने COVID-19 की तेजी से फैलती दूसरी लहर के खिलाफ देश की मदद के तैयार है, इसके लिए बाड़मेर में कोरोना उपचार के लिए 100 बेड का अत्याधुनिक फील्ड अस्पताल कोविड रोगियों के उपचार के लिए बनाया जा रहा है। ये फील्ड हॉस्पिटल टेंट्स और कंटेनर में विशेष सुविधाओ से युक्त होगा, जिसमें विद्युत आपूर्ति, वातानुकूलित व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। 100 बेड के इस अस्पताल में 90 बेड ऑक्सीजन सपोर्ट से लैस होंगे जबकि शेष में वेंटिलेटर सपोर्ट होगा।
कोविड मरीजो के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किये, सभी महत्वपूर्ण सुविधाओं से युक्त देश के अलग अलग शहरों में बनने जा रहे इन अस्पतालों के निर्माण के तहत इस वर्ष वेदान्ता समूह ने 150 करोड़ रुपयों का प्रावधान किया है। ये राशि पिछले साल के वेदांत समूह द्वारा खर्च किए गए 201 करोड़ रुपये से अधिक है। कंपनी ने हाल ही में बाड़मेर में ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से बाड़मेर में एक बालिका कॉलेज को 100-बेड के कोविड देखभाल केंद्र में परिवर्तित किया है।
674 total views, 1 views today