उत्तराखण्डताज़ा खबरेंस्वास्थ
उत्तराखण्ड को उपलब्ध कराई गई है कोविशिल्ड वैक्सीन की 92500 अतिरिक्त डोज
- इससे पहले मिली थी 1 लाख 13 हजार वैक्सीन
- मुख्यमंत्री ने कहा कोविड-19 से लड़ाई में अवश्य जीतेंगे
आकाश ज्ञान वाटिका, २० जनवरी २०२१, बुधवार, देहरादून (सू.ब्यूरो)। केन्द्र सरकार से उत्तराखण्ड को कोविड-19 के टीकाकरण के लिए कोविशिल्ड वैक्सीन की 92500 अतिरिक्त डोज उपलब्ध कराई गयी है। यह वैक्सीन बुधवार को देहरादून एयरपोर्ट पर पहुँच गई। 16 जनवरी 2021 से शुरू हुए राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के तहत कोविड-19 की वैक्सीन की 1 लाख 13 हजार डोज उत्तराखण्ड को दी गई थी। प्रथम चरण में हेल्थ-वर्करों का सफलतापूर्वक वैक्सीनैशन किया जा रहा है।
अब केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा उत्तराखण्ड को 92500 वैक्सीन और दी गई है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ० हर्षवर्धन का आभार व्यक्त किया है।
82 total views, 1 views today