उत्तराखण्डताज़ा खबरें
नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत 8 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन किया गया घोषित
आकाश ज्ञान वाटिका, शनिवार, 26 सितम्बर, 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित रेस्ट कैम्प रोड देहरादून निकट सुन्दर रेजीडेंसी, मधुर विहार लेन नम्बर-2 सहस्त्रधारा रोड, देवऋषि एन्कलेव गली नम्बर-10 निकट थाना पटेलनगर, निकट विवेकानन्द बाल वाटिका स्कूल हरिपुर नवादा, शान्ति विहार अजबपुर कला फेज-1, त्रिमूर्ति एन्कलेव दून यूनिवर्सिटी, बी.एस.ए. आफिस माता मन्दिर रोड अजबपुर कला, सेवलाकला के कृष्ण विहार में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप जनहित में सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए उक्त 8 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।
94 total views, 1 views today