74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ए-ब्लॉक, नेहरू कालोनी स्थित राजीव पार्क में धूमधाम से किया गया झण्डा-रोहण का कार्यक्रम
[box type=”shadow” ]
- पम्मी नंदा फाउंडेशन के चेयरपर्सन ब्रिगेडियर श्री सोम प्रकाश नंदा एवम लायन्स क्लब के रीज़नल चेयरपर्सन श्री जय प्रकाश कन्नौजिया द्वारा किया गया झण्डा-रोहण।
- छोटे बच्चों को लेखन सामग्री (कॉपी, पेंसिल, कलर बॉक्स आदि) वितरित की गई।
- लायन्स क्लब एवं पम्मी नंदा फाउंडेशन की ओर से किया गया पौधा रोपण।
- इस पावन अवसर पर बच्चों एवं अन्य उपस्थित लोगों में देखने को मिला ख़ासा उत्साह ।[/box]
आकाश ज्ञान वाटिका, 15 अगस्त 2020, शनिवार। आज, 15 अगस्त 2020 को 74वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर नेहरू कालोनी के ए-ब्लॉक स्थित राजीव पार्क में विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी झण्डा-रोहण का आयोजन किया गया। आज का यह झण्डा-रोहण पम्मी नंदा फाउंडेशन के चेयरपर्सन ब्रिगेडियर श्री सोम प्रकाश नंदा एवम लायन्स क्लब के रीज़नल चेयरपर्सन श्री जय प्रकाश कन्नौजिया के कर कमलों द्वारा किया गया। ध्वजारोहण एवं राष्ट्रीय गान के उपरान्त मिष्ठान का वितरण किया गया। समारोह में आये छोटे बच्चों को लेखन सामग्री (कॉपी, पेंसिल, कलर बॉक्स आदि) वितरित की गई।
वार्ड-56 के पार्षद अमित भंडारी(दीपू) द्वारा प्रातःकाल से ही पर्यावरण मित्रों एवं मोहल्ले के बच्चों के सहयोग से पार्क साफ-सुथरा कर झंडा-रोहण स्थल को सजाया गया। स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर बच्चों एवं अन्य उपस्थित लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला।
[box type=”shadow” ]
इस अवसर पर लायन्स क्लब एवं पम्मी नंदा फाउंडेशन की ओर से राजीव पार्क में पौधा रोपण भी किया गया। इस शुभ अवसर पर पम्मी नंदा फाउंडेशन के चेयरपर्सन ब्रिगेडियर श्री सोम प्रकाश नंदा, लायन्स क्लब के रीज़नल चेयरपर्सन श्री जय प्रकाश कन्नौजिया, श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट, श्री आशुतोष, श्री आनंदमणि ध्यानी, श्री फतेह सिंह नेगी, श्री सी. एस. रावत, श्री ए.पी. घिल्डियाल, श्री मनवीर सिंह कठैत, पार्षद श्री अमित भंडारी(दीपू), श्री अनिल जोजफ, श्री धर्मेन्द्र आर्य, श्री संजय बहादुर, श्री नरेश भंडारी, श्रीमती नीलम जुनेजा, पूर्व पार्षद श्रीमती नीरू भट्ट, श्रीमती गोदांबरी रावत एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं बच्चे उपस्थित रहे।
376 total views, 1 views today