शिवगंगा एनक्लेव में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया 72वां गणतंत्र दिवस गणतंत्र दिवस
आकाश ज्ञान वाटिका, मंगलवार, 26 जनवरी 2021, देहरादून। देश भर में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर जनपद के सहत्रधारा रोड डांडा लखौंड स्थित शिवगंगा एनक्लेव में भी स्थानीय लोगों द्वारा शिव मंदिर परिसर में तिरंगा फहराया गया।
डांडालखौंड स्थित शिवगंगा एनक्लेव में आज राष्ट्रीय पर्व 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए, देह दूरी के साथ साथ मास्क का प्रयोग करते हुए “शिवगंगा एनक्लेव जनकल्याण समिति” के सौजन्य से शिव मंदिर परिसर में समिति के संरक्षक श्री ओमप्रकाश नैथानी ने कॉलोनी वासियों की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया।
इस मौके पर स्थानीय महिलाओं व बालिकाओं द्वारा एक ओर जहाँ देशभक्ति से ओत प्रोत गीतों की शानदार प्रस्तुतियाँ दी गई तो वहीं दूसरी ओर समिति के पदाधिकारियों द्वारा मंदिर परिसर में पौधारोपण भी किया गया।
ध्वजारोहण के अवसर पर समिति के सचिव निशीथ सकलानी, उपाध्यक्ष कमल सिंह गुंसाई, देवेन्द्र चौहान, केशर सिंह, अंकित राजपूत, प्रदीप कुमार, निर्मल साहनी, चन्दन सिंह रावत, हरीश शर्मा, राम सिंह डसिला, आशीष, मनोज कठैत, श्रीमती राधा शर्मा, श्रीमती सुलेखा गौड़, शकुन्तला गुसांई, श्रीमती सरोजनी सकलानी, मीनाक्षी, श्रीमती संगीता डसिला, श्रीमती सुनीता कठैत सहित अनेक कॉलोनीवासी उपस्थित थे।
83 total views, 1 views today