उत्तराखंड के 70 विधायकों ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए डाले वोट
आकाश ज्ञान वाटिका, 18 जुलाई 2022, सोमवार, देहरादून। राष्ट्रपति चुनाव के लिए सोमवार को उत्तराखंड के 70 विधायक भी मतदान कर रहे हैं। मतदान सुबह 10:00 बजे शुरू हो गया। कैबनेट मंत्री गणेश जोशी ने सबसे पहले मतदान किया। खबर लिखे जाने राष्ट्रपति चुनाव के लिए 59 विधायक मतदान कर चुके थे। अभी तक भाजपा के 42, कांग्रेस के 13, बसपा के 2 और दोनों निर्दलीय विधायक वोट डाल चुके हैं।
विधानसभा भवन के कक्ष संख्या 321 में पोलिंग बूथ बनाया गया है, जहां सोमवार सुबह 10 से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। इस बीच राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर उत्तराखंड के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक एलएस चांगसन ने दून में मोर्चा संभाल लिया। रविवार को उन्होंने मतदान की तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर सचिव विधानसभा एवं चुनाव के लिए नियुक्त एआरओ मुकेश सिंघल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
राष्ट्रपति चुनाव में उत्तराखंड के सभी 70 विधायकों का कुल मत मूल्य 4480
राष्ट्रपति चुनाव में उत्तराखंड के सभी 70 विधायकों का कुल मत मूल्य 4480 है। यह वर्ष 1971 की जनगणना के आधार पर निर्धारित किया गया है, जिसके हिसाब यहां के एक विधायक का मत मूल्य 64 बन रहा है। एकल संक्रमणीय मत निर्वाचन प्रणाली से होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में सांसद व विधायक भाग लेते हैं, जिनके मत का मूल्य वर्ष 1971 की जनगणना के आधार पर निर्धारित होता है।
राज्य के सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास ने बताया कि वर्ष 1971 में उत्तराखंड की जनसंख्या 4491239 थी। इस आधार पर यहां के एक विधायक का मत मूल्य 64 है। उन्होंने बताया कि सांसद के एक मत का मूल्य 700 है। इस हिसाब राज्य के आठों सांसदों (लोकसभा व राज्यसभा) के मत का मूल्य 5600 है। राज्य के सभी सांसदों व विधायकों के मत मूल्य को जोड़ें तो यह 10080 है।
53 total views, 1 views today