आकाश एजूकेशन पॉइन्ट द्वारा किया गया बाल-विकास-दिवस का आयोजन
आकाश एजूकेशन पॉइन्ट द्वारा बच्चों के उत्साह-बर्धन, उनके मन में सामाजिक एवं सांस्कृतिक भावनाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से बाल-विकास-दिवस का आयोजन किया गया । इस अवसर पर बच्चों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । इस अवसर पर हाल ही में दुबई में आयोजित INTERNATIONAL ROLLER SKATING में एक स्वर्ण व एक रजत पदक जीतने वाली बालिका अनुश्री शर्मा (Anushri Sharma) को ट्रॉफ़ी व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया । इसके अलावा India’s Most Dramebaj Show (इंडियाज मोस्ट ड्रामेबाज) में मुंबई में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हर्षित बिष्ट (Harshit Bisht) को भी ट्रॉफ़ी भेंट कर सम्मानित किया गया ।
आकाश एजुकेशनल पॉइन्ट का मुख्य उद्देश्य बच्चों को उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रोत्साहित करना एवं उनमें शिक्षा के साथ साथ, समाज व देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का एहसास कराना है ।
कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत संस्थान के डायरेक्टर घनश्याम जोशी एवं अकादमिक समन्वयक श्रीमती निर्मला जोशी द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन के उपरांत हुई ।
बच्चे देश के भविष्य हैं, अत: बच्चों को शिक्षित एवं संस्कारवान् बनाना हम सबका कर्तव्य है ।
इस अवसर पर बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनायें पेश की गई ।
जय हिंद ।
576 total views, 1 views today