जनपद देहरादून में आज पाए गए 54 व्यक्ति डेंगू संक्रमित, जिलाधिकारी ने डेंगू मलेरिया अधिकारी को सघन अभियान चलाने के दिए निर्देश
आकश ज्ञान वाटिका, 25 सितम्बर 2022, रविवार, देहरादून। जनपद देहरादून में आज 54 व्यक्ति डेंगू संक्रमित पाए गए, जिनमें दो व्यक्ति हॉस्पिटल भर्ती किए गए। हॉस्पिटल में कुल 154 व्यक्ति भर्ती हैं तथा जनपद में अभी तक कुल 637 व्यक्ति डेंगू संक्रमित पाए गए हैं।
Today dengue Elisa case : 54
Cumulative positive cases : 637
Today new admission : 02
Total cumulative Admission : 122
जिलाधिकारी ने डेंगू मलेरिया अधिकारी को सघन अभियान चलाने हेतु निर्देशित करने के साथ ही क्षेत्रवार टीमों को भेजकर डेंगू के लारवा को चिन्हित कर नष्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम एवं नगर पालिका परिषदों को अपने-अपने क्षेत्रों में साफ सफाई के साथ ही प्रतिदिन फागिंग कार्य कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को चिकित्सालय में डेंगू संक्रमित मरीजों की उपचार हेतु पर्याप्त व्यवस्था के साथ ही जनपद में समस्त चिकित्सालयों में डेंगू के संक्रमित भर्ती हो रहे मरीजों की स्थिति एवं मानिटरिंग करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में विभिन्न स्थानों पर टीमों द्वारा भ्रमण करते हुए लोगों को जागरूक किया गया तथा डेंगू के लारवा की जाँच की। इस दौरान डेंगू मलेरिया अधिकारी डॉ० सुभाष जोशी ने विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को डेंगू के प्रति जागरूकता के साथ ही डेंगू के लारवा की जाँच भी की गई।
110 total views, 1 views today