उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में रविवार को कोरोना संक्रमण के 4368 नए मामले सामने आए
आकाश ज्ञान वाटिका, 26 अप्रैल 2021, सोमवार, देहरादून। उत्तराखंड में रविवार को 4368 और लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। अप्रैल में अब तक 51390 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। यह अब तक आए कुल मामलों का करीब 29 फीसद है। वहीं कल कोरोना संक्रमित 44 मरीजों की मौत भी हुई है। इस महीने अभी तक 429 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। विदित रहे कि इससे पहले बीते वर्ष अक्टूबर के महीने में सर्वाधिक 412 मरीजों की मौत हुई थी।
85 total views, 1 views today