उत्तराखण्डताज़ा खबरें
41 कक्ष की क्षमता वाले होटल इन्द्रलोक को भुगतान के आधार पर कोविड केयर सेन्टर हेतु अधिग्रहित किया गया
आकाश ज्ञान वाटिका, बुधवार, 26 अगस्त 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत चिन्हित व्यक्तियों को चिकित्सक पर्यवेक्षण हेतु 41 कक्ष की क्षमता वाले होटल इन्द्रलोक, राजपुर रोड, देहरादून को भुगतान के आधार पर कोविड केयर सेन्टर हेतु अधिग्रहित किया गया है। कोविड केयर सेन्टर, होटल इन्द्रलोक के प्रतिकक्ष का चार्ज 1500 रू० प्रतिदिन एवं भोजन का चार्ज 450 रू० प्रतिदिन निर्धारित किया गया है।
66 total views, 1 views today