मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा टर्निंग प्वाइंट पब्लिक स्कूल में आयोजित स्वच्छता अभियान के तहद कला प्रतियोगिता में 40 बच्चों ने किया प्रतिभाग
संगठन की प्रदेश अध्यक्षा मधु जैन ने बच्चों द्वारा बनाई गई चित्रकला की सराहना की
आकाश ज्ञान वाटिका, 17 जून 2023, शनिवार, देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा टर्निंग प्वाइंट पब्लिक स्कूल में श्री देव सुमन नगर में आयोजित स्वच्छता अभियान के तहत कला प्रतियोगिता में 40 बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर बच्चों और उपस्थित लोगों ने स्वच्छता के प्रति शपथ ली।
इस अवसर पर संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने कहा कि “स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत”, हम सभी को स्वच्छ और निर्मल वातावरण में रहना चाहिए, जिसमें हम निरोग और स्वस्थ वातावरण में सांस ले सकेंगे। साथ ही जैसा हम बच्चों को सिखायेंगे बच्चे वही दोहरायेंगे, इसलिए बच्चों को शिक्षित करना हमारा प्रथम कर्तव्य है।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्षा मधु जैन ने बच्चों द्वारा बनाई गई चित्रकला की सराहना की।
इस अवसर पर जिला सेवा प्राधिकरण देहरादून हरीश कुमार के द्वारा बच्चों को स्वच्छता अभियान के तहत प्लास्टिक से हो रहे नुकसान के बारे में बच्चों को बताया।
प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चे : वंशिका बेलवाल, शगुन रावत, छवि, सुनीता पांडे, संध्या उनियाल, वैभव शर्मा, अर्चित चौधरी, साक्षी बेलवाल, सिद्धि शर्मा, जय कोठारी, आदित्य कोठारी, साक्षी कोठारी, अदिति कोठारी, निहारिका, आराध्या जोशी, दिया भट्ट, तरुण अस्वल, सक्षम बेलवाल, विहान त्यागी, सिद्धार्थ सजवान, सार्थक भट्ट, मान्यता नेगी, वंश रावत, अमन कुमार, राधिका कुमारी ,सक्षम उनियाल, अक्षय रावत, आरव कौशल, हितेश पांडे, अंकुश सिंह, आरव मारा, समृद्धि शर्मा, आदर्श चंद्र, जानवी कोठारी।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमति सारिका चौधरी, सिमरन बेलवाल शालिनी श्रीवास्तव, रिद्धि शर्मा, कविता जैन आदि उपस्थित रहे।
7,940 total views, 1 views today