रिंकु शर्मा हत्याकांड के मामले में दिल्ली के मंगोलपुरी में हुए 4 और लोग गिरफ्तार
आकाश ज्ञान वाटिका, 21 फरवरी 2021, रविवार। 10 फरवरी को मंगोलपुरी में बंजरंग दल के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की चाकू गोदकर हत्या करने का आरोप में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने चार और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। के अनुसार ये आरोपित भी उस ग्रुप में शामिल थे जिन्होंने रिंकू की हत्या की थी। वारदात के बाद से ये लोग फरार थे तथा पुलिस को इनकी तलाश थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन आरोपितों के खिलाफ रिंकू के परिजनों की तरफ से मामला दर्ज कराया गया था। इससे पहले पुलिस ने रिंकू की हत्या में आरोपित एक ही परिवार के 5 लोगों, जाहिद, मेहताब, दानिश, इस्लाम और ताजुद्दीन गिरफ्तार किया था।
विदित रहे कि रिंकू के परिजनों की तरफ से दावा किया गया था कि श्रीराम जन्म भूमि मंदिर निर्माण को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली के दौरान हुए विवाद में एक समुदाय विशेष के हमलावरों ने रिंकू को रात में चाकू घोंप दिया था। इलाज के दौरान अगले दिन रिंकू की मौत हो गई थी लेकिन पुलिस का कहना था कि जन्मदिन पर हुए विवाद को लेकर रिंकू की हत्या हुई है। रिंकू की हत्या के आरोप में इस्लाम के एक आरोपित को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था। यह भी बताया जाता है कि आरोपित इस्लाम की पत्नी को रिंकू ने अपना खून देकर जीवनदान दिया था।
155 total views, 1 views today