नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत 4 नए क्षेत्रों में कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति पाए जाने से प्रभावित क्षेत्रों को घोषित किया गया कन्टेंनमेंट जोन, पढ़िए पूरी खबर
आकश ज्ञान वाटिका, मंगलवार, 29 सितम्बर 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित अजबपुरकलां स्थित विजय बहुगुणा टीएचडीसी कालोनी, 24/21/1 बंगाली मौहल्ला, टीएचडीसी काॅलोनी अजबपुरकलां एवं चमन विहार फेज नम्बर-2 लेन नम्बर-3 निकट आईटीबी रोड में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप जनहित में सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए उक्त 4 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत नया गाँव हाथी बड़कला, प्रेमनगर माफी (चरखी गेट निकट) एवं लौहार गली 256-ए डाकरा नागेश्वर गढ़ी में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप उक्त 3 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया था। उक्त क्षेत्र की 14 दिवसों के अन्तर्गत एक्टिव संर्विलासं किया गया। इस दौरान किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस कोविड-19 के लक्षण नहीं पाये गये। मुख्य चिकित्साधिकारी की सस्तुति पर उक्त कन्टेंनमेंट क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन से मुक्त किया गया है।
68 total views, 1 views today