कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित 4 क्षेत्रों को घोषित किया गया कन्टेंनमेंट जोन, 11 क्षेत्र हुए कन्टेंनमेंट जोन से मुक्त
आकाश ज्ञान वाटिका, रविवार, 4 अक्टूबर, 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित 168/1 चुक्खुवाला, 16 वनस्थली बल्लुपुर (कैनाल रोड निकट सिनर्जी अस्पताल), राजपुर रोड साई मन्दिर के पास उत्तरांचल अस्पताल से पहले वाली गली एवं 184 कालीदास रोड हाथी बड़कला (निकट आई.आर.एस.) में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप जनहित में सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए उक्त 4 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि नगर निगम-देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित 159 किशननगर बर्थवाल निवास, जागृति विहार नत्थनपुर (रिंग रोड),बालावाला, डील हाउस डील काॅलोनी, न्यू काॅलोनी रांझावाला रायपुर, ईस्ट पटेलनगर मकान नम्बर 305/4-2, फैण्डस एन्कलेव डिफेन्स काॅलोनी एवं साई मन्दिर कैनाल रोड पर शिप्रा विहार कालोनी के गेट के सामने रायपुर, नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत स्थित आमबाग गली नम्बर-2 के यूकेजी अपार्टमेंट एवं आवास ए-3 एवं ए-4 बैराज उपनगरम तथा मसूरी क्षेत्रान्तर्गत क्रिस्चिन विपेज जार्ज स्कूल बर्लोगंज में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति पाये जाने के फलस्वरूप उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया था। उक्त क्षेत्रों का 14 दिनों तक एक्टिव सर्विलांस किया गया। सर्विलांस के दौरान किसी भी व्यक्ति में कोविड-19 के लक्षण नहीं पाये गये तथा मुख्य चिकित्साधिकारी की संस्तुति पर उक्त 11 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन से मुक्त किया गया हैं।
99 total views, 1 views today