नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्ग 4 नए क्षेत्रों में कोविड-19 पॉजिटिव मामले पाए जाने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया
आकाश ज्ञान वाटिका, सोमवार, 5 अक्टूबर 2020, देहरादून जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित 1107-इन्दिरा नगर कांवली, ए-70 नेहरू कालोनी, आर्शीवाद एन्कलेव लेन नम्बर-11 कावंली एवं दून ब्लोसम स्कूल के पास सहस्त्रधारा रोड में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप जनहित में सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए उक्त 4 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।
इसके अतिरिक्त नगर निगम-देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित इन्द्रेश नगर कांवली रोड (पार्षद वाली गली), अपर तुनवाला (मौर्य कालोनी), 137-दून विहार जाखन, लोअर नत्थनपुर (शांतिकुज कालोनी) में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति पाये जाने के फलस्वरूप उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया था। उक्त क्षेत्रों का 14 दिनों तक एक्टिव सर्विलांस किया गया। सर्विलांस के दौरान किसी भी व्यक्ति में कोविड-19 के लक्षण नहीं पाये गये तथा मुख्य चिकित्साधिकारी की संस्तुति पर उक्त 4 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन से मुक्त किया गया है।
98 total views, 1 views today