जनपद देहरादून के 3 नए क्षेत्र कन्टेंनमेंट जोन घोषित, 8 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन से किया गया मुक्त
आकाश ज्ञान वाटिका, बुधवार, 7 अक्टूबर 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित 72-डी नेशविला रोड, 12 जवाहर कालोनी गढ़ी, एवं तहसील विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम भीमावाला में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप जनहित में सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए उक्त 3 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।
इसके अतिरिक्त नगर निगम-देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित पार्क रोड निकट वण्डरलैण्ड एकेडमी, 67 हेमकुंज कालोनी निकट आई.एम.ए. ब्लड बैंक चकराता रोड, एकता विहार लेन नम्बर-4 ग्राम आमवाला तरला, आर्डिनेंस फैक्ट्री क्वार्टर रायपुर, आफिसर्स कालोनी रेसकोर्स मन्दिर, 1-टीचर्स कालोनी गोविन्दगढ, मोहकमपुर कला (कालिका विहार) माजरीमाफी, इंजीनियर एन्कलेव में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति पाये जाने के फलस्वरूप उक्त 8 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया था। उक्त क्षेत्रों का 14 दिनों तक एक्टिव सर्विलांस किया गया। सर्विलांस के दौरान किसी भी व्यक्ति में कोविड-19 के लक्षण नही पाये गये तथा मुख्य चिकित्साधिकारी की संस्तुति पर उक्त 8 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन से मुक्त किया गया है।
103 total views, 1 views today