20वीं नेशनल तेंशिंकान कराटे चैम्पियनशिप : 21 वर्ष 59 किग्रा. सीनियर कैटेगरी में यश सुदी ने किया उत्तराखंड का नाम रोशन
21 वर्ष कैटेगरी के बालक वर्ग में उत्तराखंड के यश सुदी ने जीता एक स्वर्ण (Gold) एवं एक रजत(Silver) पदक।
14-15 वर्ष कैटेगरी में बालिका वर्ग में उत्तराखंड की वसुंधरा पहले, ओडिशा की निशा दूसरे तथा यहीं की वान्या राठौर व लोमालय पटनायक तीसरे स्थान पर रहीं।
आकाश ज्ञान वाटिका, 28 जून 2022, मंगलवार, नैनीताल। 20वीं नेशनल तेंशिंकान कराटे चैम्पियनशिप के तहत देश के विभिन्न प्रांतों से आए खिलाड़ियों के बीच शैलेहॉल सभागार में मुकाबला हुआ। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता का रविवार, 26 जून 2022 को समापन हो गया। प्रतियोगिता में 21 वर्ष सीनियर कैटेगरी में उत्तराखंड के यश सुदी ने अपना दबदबा कायम रखते हुए, बेहतरीन प्रदर्शन कर एक गोल्ड व एक सिल्वर मेडल हांसिल किया।
उत्तराखंड के यश सुदी ने 21 वर्ष 59 किग्राo सीनियर कैटेगरी में Kata में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक (Gold Medal) हांसिल किया तथा Kumite में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
यश सुदी नेहरू कालोनी, देहरादून (उत्तराखंड) के निवासी हैं। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि से प्रदेश का नाम रोशन किया है। हम सभी के लिए यह अत्यंत गर्व का विषय है।
14-15 वर्ष कैटेगरी में बालिका वर्ग में उत्तराखंड की वसुंधरा पहले, ओडिशा की निशा दूसरे तथा यहीं की वान्या राठौर व लोमालय पटनायक तीसरे स्थान पर रहीं। जबकि 16-17 वर्ष कैटेगरी में ओडिशा की सुभ्रा सुलांगना पहले, चंडीगढ़ की तनिशका शर्मा दूसरे तथा ओडिशा की ही जारुशा हेल, वर्षा पंवार तीसरे स्थान पर रहीं।
इसके अलावा कुमिते सीनियर बालिका 50 किग्रा भार वर्ग में ओडिशा की निशिता, चंडीगढ़ की वान्या, यहीं की आराध्या, जूनियर बालिका 50 किग्रा में उत्तराखंड की वर्षा पंवार, यूपी की हर्षिता, ओडिशा की जरुषा, 55 किग्रा में उत्तराखंड की वसुंधरा, यूपी की दिशा, ओडिशा की लोमाली, जूनियर बालिका 55 किग्रा में दिल्ली की कृति, ओडिशा की कृतिका भोला, यहीं की दीपम ज्योति, जूनियर 55 किग्रा ओडिशा की रनुस्मिता, चंडीगढ़ की तनिश्का, गुजरात की कन्वी परमार क्रमश: पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं।
विजेताओं को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक से पुरस्कृत किया गया।
आकाश ज्ञान वाटिका परिवार की ओर की यश सुदी सहित अन्य सभी पदक विजेताओं को हार्दिक शुभ कामनायें एवं बहुत-बहुत बधाई।
186 total views, 1 views today