देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में निरंतर हो रही है बढ़ोतरी, आज आए 1904 नए मामले
आकाश ज्ञान वाटिका, 29 मार्च 2021, सोमवार, दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार दिन प्रतिदिन पुनः बढ़ोतरी हो रही है, जो एक चिंतनीय विषय है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या रोजाना तेज गति से बढ़ रही है। पिछले कई रिकॉर्ड्स को धवस्त करते हुए दिल्ली में आज 1900 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जबकि 6 लोगों की जान चली गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में बीते 24 घंटों में 1904 नए मरीज मिले हैं। आज कुल 1411 लोग बीमारी से ठीक हुए हैं, जबकि 6 लोगों की और मौत हो गई है। कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,59,619 हो गई है। अभी तक 6,40,575 लोग ठीक हो चुके हैं। राजधानी में कोरोना संक्रमण के कारण जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 11,012 हो गया है। अभी 8032 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
62 total views, 1 views today