भोपाल एवं त्रिवेंद्रम में होने वाली राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे स्नाइपर अकादमी के 18 शूटर
आकाश ज्ञान वाटिका, 28 अक्टूबर 2022, शुक्रवार, देहरादून। भोपाल एवं त्रिवेंद्रम में होने वाली राष्ट्रीय शूटिंग अकादमी में स्नाइपर शूटिंग अकादमी के 18 शूटर प्रतिभाग करेंगे। स्नाइपर शूटिंग अकादमी के संचालक एवं मुख्य कोच अनिल ठाकुर ने बताया कि उनकी अकादमी के कुल 18 शूटर भोपाल एवं त्रिवेंद्रम में होने वाली राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
स्नाइपर शूटिंग अकादमी के संचालक एवं मुख्य कोच अनिल ठाकुर ने बताया कि 41 वीं नार्थ जोन(प्री-नेशनल) प्रतियोगिता में उनकी अकादमी के शूटर्स ने प्रतिभाग किया। इसमें राइफल इवेंट में उनकी अकादमी की सोनाक्षी गुप्ता ने 400 में से 392 पॉइंट लिए एवं पिस्टल इवेंट में रुद्रांश वर्मा ने 400 में से 370 पॉइंट लिए। सभी खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। कुल 18 खिलाड़ी राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में उनकी अकादमी से प्रतिभाग करेंगे।
124 total views, 1 views today