गौरीकुंड में भूस्खलन से 13 लोग लापता, तीन ढाबे मलबे में तब्दील
गौरीकुंड बस स्टैंड डॉट पुलिया के इन ढाबों में रहते थे नेपाली मूल के लोग
बारिश से बचाव कार्य में दिक्कत
आकाश ज्ञान वाटिका, शुक्रवार, 4 अगस्त 2023, गौरीकुंड। उत्तराखण्ड में जारी भारी बारिश के चलते गुरुवार की देर रात गौरीकुंड बस स्टैंड डॉट पुलिया के निकट में तीन दुकान बहने की सूचना है। 13 लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना है। इन 3 ढाबों में नेपाली मूल के व्यक्ति रहते थे। लगातार बारिश होने से बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है। टीम मौके पर है लेकिन अभी सर्चिंग संभव नहीं है । पानी और मलबा आने से बचाव कार्य व लापता लोगों की तलाश नहीं हो पा रही है।
डीडीआरफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। SDRF पोस्ट सोनप्रयाग से इंस्पेक्टर करण सिंह ने बताया कि उन्हें समय 23:50 बजे कोतवाली सोनप्रयाग से सूचना मिली कि गौरीकुंड बस स्टैंड डॉट पुलिया के पास लैंड स्लाइड हो रहा है। उक्त सूचना पर टीम समय 23:54 बजे टीम रवाना हो गई थी । दो या तीन दुकान बहाने की सूचना है और 13 लोग मिसिंग भी हैं। उक्त सूचना DDMO रुद्रप्रयाग ने भी बताई । SDRF प्रमुख मणिकांत मिश्रा ने बताया कि सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड एनडीआरफ एसडीआरएफ मौके पर है।
लापता लोगों की सूची
118 total views, 1 views today