उत्तराखंड और हिमाचल सीमा पर गहरी खार्इ में गिरा वाहन, 13 की मौत
विकासनगर: उत्तराखंड-हिमाचल की सीमा पर सनेल के पास हुए सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत हो गर्इ है। हादसे में मरने वाले सभी लोग हिमाचल प्रदेश के बताए जा रहे हैं। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस राहत और बचाव में जुटी है।
दरअसल, शनिवार सुबह हिमाचल और उत्तराखंड सीमा पर सनेल के पास हाटकोटी से सवारी लेकर त्यूणी की ओर आ रहा टेंपो ट्रैक्स वाहन अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। हादसे में वाहन सवार दस लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, तीन गंभीर रूप से घायल लोगों ने हिमाचल के रोडू अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
हादसे में मरने वाले सभी लोग हिमाचल के रोडू क्षेत्र के चिरगांव के बताए जा रहे हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची हिमाचल पुलिस ने लोगों की मदद से रेस्क्यू कर खाई में फंसे गंभीर घायलों और शवों को बाहर निकाला। हिमाचल पुलिस के अनुसार मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। डीएसपी रोहडू अनिल शर्मा ने कहा हादसा उत्तराखंड सीमा से करीब दो किलोमीटर पहले हिमाचल सीमा में हुआ है।
106 total views, 1 views today