लंबित मुकदमों का सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण किये जाने हेतु 12 सितम्बर 2020 को होगा ई-लोक अदालत का आयोजन
आकाश ज्ञान वाटिका, मंगलवार, 25 अगस्त 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। सचिव/सिविल जज (सी०डि०) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून नेहा कुशवाहा ने अवगत कराया है कि उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद के समस्त न्यायालयों विकासनगर/ ऋषिकेश/डोईवाला में लंबित मुकदमों का सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण किये जाने हेतु 12 सितम्बर 2020 को ई-लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है।
उक्त ई-लोक अदालत में फौजदारी के शमनीय वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, परिवार वाद, 138 एन०आई० एक्ट वाद, वैवाहिक वाद, प्री लीटिगेशन वाद आदि ऐसे सभी प्रकृति के वाद जो सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित किये जा सकते हैं, को नियत किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि जो पक्षकार अपने वादों को ई-लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित करवाना चाहते हैं, वह सम्बन्धित न्यायालय, जहाँ उनका मुकदमा लम्बित है में 4 सितम्बर 2020 तक ई-मेल के माध्यम से अपने अधिवक्ता के माध्यम से या न्यायालय के ड्रोप बाक्स में प्रार्थना पत्र डालकर वाद ई-लोक अदालत के लिए नियत करवा सकते हैं। उन्होनें बताया कि ई-लोक अदालत में चिन्हित मामले प्राप्त करने बाद 13 अगस्त को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से प्री बैठक का आयोजन किया जायेगा। तत्श्चात 20 अगस्त को दूसरी एवं 27 अगस्त को तीसरी वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से सुनवाई होगी तथा 4 सितम्बर को अंतिम रूप से पहुँचने वाले मामलों को ई-लोक अदालत हेतु सूचीबद्ध किया जायेगा। जिला न्यायालय देहरादून के मुख्यालय एवं समस्त बाह्य न्यायालयों में 12 सितम्बर को ई-लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।
546 total views, 1 views today