उत्तराखण्डताज़ा खबरें
बड़ी खबर : सोमवार 11 मई को सुबह 4 बजे गुजरात के सूरत से उत्तराखण्ड के 1200 प्रवासियों को लेकर एक ट्रेन काठगोदाम के लिए चलेगी
आकाश ज्ञान वाटिका, रविवार, 10 मई 2020, देहरादून (सू.ब्यूरो)। मा० मुख्यमन्त्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के प्रवासियों को प्रदेश में वापस लेन हेतु रेल मन्त्री पीयूष गोयल से बात की थी तथा उत्तराखंड सरकार द्वारा रेलवे को पचास लाख रूपये एडवांस भी जमा करा दिया था, जिसका सकारात्मक परिणाम निकला।
कल सोमवार 11 मई को सुबह 4 बजे गुजरात के सूरत से 1200 प्रवासियों को लेकर एक ट्रेन काठगोदाम के लिए चलेगी इसमें कुमाऊँ मंडल के प्रवासी लोग आयेंगे तथा मंगलवार 12 मई को गढ़वाल मंडल के प्रवासी लोगों को लेकर एक और ट्रेन सूरत से हरिद्वार के लिए चलेगी। अन्य राज्यों से भी जल्दी ही उत्तराखंड के लिए रेल शुरू होने की उम्मीद लगाई जा रही है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रेल मंत्री पीयूष गोयल का आभार व्यक्त किया।
71 total views, 1 views today