देश
बिलासपुर में भरे जाएंगे सुरक्षा कर्मियों के 100 पद, इच्छुक अभ्यर्थी इस दिन कर सकते है आवेदन

बिलासपुर। एसआईएस सिक्योरिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड बिलासपुर में सुरक्षा कर्मियों के 100 पद भरे जाएंगे। इसके लिए जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू समेत उप रोजगार कार्यालय बंजार में साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी 15 सितंबर को 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू और 16 को उप रोजगार कार्यालय बंजार में साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं।
साक्षात्कार में चयनित अभ्यर्थियों का कार्यस्थल बद्दी, नालागढ़, परवाणू और चंडीगढ़ रहेगा। चयनित अभ्यर्थियों को 17,000 से 19,000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा देवी ने कहा कि सुरक्षा कर्मी पद के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास और आयु सीमा 21 से 37 वर्ष रखी है।
1,478 total views, 1 views today