कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के कारण आज 10 नए क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित
आकाश ज्ञान वाटिका, 15 अप्रैल 2021, गुरूवार, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत 383/8 इन्दरा नगर कांवली आसरा बाॅयस सेलटर होम, 35 मोहित विहार जी.एम.एस. रोड कावंली, ग्राम गुजराड़ा मानसिंह सहस्त्रधारा रोड, ग्रेस एकेडमी न्यू कैन्ट रोड, कारगी बंजारावाला निकट काली मन्दिर, स्टेट कालेज ऑफ़ नर्सिंग/छात्रावास चन्दर नगर, कालिका विहार लेन नम्बर-3 माजरी माफी, शीशम हास्टल एफआरआई, 327 बसन्त विहार फेज-2 एवं तहसील डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत स्थित वार्ड नम्बर-13 नवज्योति विहार में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरूप उक्त 10 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित 5/2 ओल्ड सर्वे रोड एवं 196 डीएल रोड में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति पाये जाने के फलस्वरूप उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी, को चिकित्सकीय व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त क्षेत्रों में 14 दिनों तक एक्टिव सर्विलांस किया गया तथा किसी भी व्यक्ति में कोराना वायरस के लक्षण नहीं पाये जाने के फलस्वरूप मुख्य चिकित्साधिकारी की संस्तुति के आधार पर उक्त दोनों क्षेत्रों को कन्टेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है।
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत प्रभावी कदम उठाने, कंटेनमेंट जोन में प्रभावी सर्विलांस, बाजारों एवं सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग, कराने एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करने वाले होर्डिंग, पोस्टर, बैनर सार्वजनिक स्थानों, बाजारों में प्रदर्शित चस्पा के साथ ही निरन्तर जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम देहरादून एवं ऋषिकेश सहित समस्त नगर पालिका परिषदों के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत साफ-सफाई के साथ ही निरन्तर सेनिटाईजेशन एवं फाॅगिंग कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को होम आईसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों की नियमित स्वास्थ्य जानकारी प्राप्त करते रहनें, सैंपलिंग बढ़ाने के साथ ही टीकाकरण कार्य में तेजी लाने, सभी अस्पतालों से कोविड-19 से सम्बन्धित विवरण ऑनलाईन पोर्टल पर दर्ज करते हुए सूचना अद्यतन करते रहने के निर्देश दिए। उन्होंने जनमानस से अपील की है कि कोविड-19 वायरस के संक्रमण से जागरूक रहें तथा इसकी रोकथाम हेतु शासन-प्रशासन द्वारा बताये जा रहे उपायों को अपनाते हुए आस पड़ोस में भी लोगों कोविड संक्रमण से बचाव के तरीके अपनाने हेतु जागरूक करें। सार्वजनिक स्थानों, बाजारों में फेशकवर मास्क का उपयोग के साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करें, हाथों को बार-बार साबुन से धोयें और सेनिटाइजर का उपयोग करें तथा लक्षण महसूस होने पर तुरन्त चिकित्सक से सम्पर्क करें।
85 total views, 1 views today