कोरोना का कहर, मुंबई के राधा कृष्ण रेस्तरां के 10 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाये गए
आकाश ज्ञान वाटिका, 5 मार्च 2021, शुक्रवार। कोरोनो वायरस के बढ़ते मामलों के बीच, मुंबई के राधा कृष्ण रेस्तरां के 10 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) से मिली जानकारी के अनुसार इन सभी 10 को इलाज के लिए बीकेसी जंबो कोविड सेंटर में भेज दिया गया है। ये नामी रेस्तरां एसवी रोड, अंधेरी (पश्चिम) मुंबई में स्थित है। बता दें कि मीरा भयंदर नगर निगम (MBMC) ने अपने स्टाफ के 21 लोगों कोरोना संक्रमित होने के बाद घातक वायरस का पता लगाने के बाद सील कर दिया गया था। मीरा भयंदर नगर निगम ने होटल एक्सप्रेस इन के स्टाफ के 21 लोगों के कोरोना संक्रमित होने पर उसे सील कर दिया था।
महाराष्ट्र में वीरवार को कोरोना संक्रमण के 8,998 नए मामले दर्ज किए गए जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 21,88,183 तक पहुंच गई। 60 मरीजों की मृत्यु के बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 52,340 तक पहुंच गया। लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए पालघर जिला कलेक्टर माणिक गुरसल ने जिले में तीन साप्ताहिक बाजार बंद करने का आदेश दिया था।
पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 86,794 लोगों को कोरोना टेस्ट किया गया है। बता दें कि राज्य में अब तक कुल 1,65,96,300 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। वर्तमान समय में कुल 3,91,288 लोग होम क्वारंटाइन में हैं और 4,109 अन्य लोग संस्थागत संगरोध में हैं। महाराष्ट्र उन राज्यों में से एक है जहां पिछले कुछ हफ्तों में कोरोना संक्रमण के मामलों में भारी वृद्धि दर्ज की गई है।
भारत ने पिछले 24 घंटों में 12,800 रोगी ठीक हुए और कोरोना संक्रमण के 16,800 नए मामले दर्ज किए गए। बता दें कि भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 1.75 लाख से अधिक हो चुकी है।
701 total views, 1 views today