IPL-2021 के 14वें सीजन के 10-10 मैच समाप्त, देखिए अंकतालिका
आकाश ज्ञान वाटिका, 28 सितम्बर 2021, मंगलवार, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 14वें सीजन के करीब 75 फीसदी लीग मैच समाप्त हो गए हैं, क्योंकि सोमवार 27 सितंबर तक सभी टीमों ने अपने-अपने 10-10 लीग मैच खेल लिए हैं। हालांकि, अभी तक एक भी टीम को प्लेआफ का टिकट नहीं मिला है, क्योंकि सभी टीमें अभी तक आइपीएल 2021 के प्लेआफ की रेस में बनी हुई हैं, लेकिन आप जान लीजिए कि आइपीएल 2021 की अंकतालिका में 10-10 मैचों के बाद कौन सी टीम शीर्ष पर है और कौन सी टीम सबसे ज्यादा पिछड़ी हुई है। इसके अलावा आप जानेंगे कि किस टीम के प्लेआफ में पहुंचने के चांस सबसे ज्यादा हैं।
आइपीएल 2021 की अंकतालिका में इस समय चेन्नई सुपर किंग्स सबसे ऊपर है, जिसने अपने 10 मैचों में से 8 मैच जीते हैं और टीम के खाते में कुल 16 अंक हैं। इतने ही मैचों में इतने ही अंक दिल्ली कैपिटल्स के भी हैं, लेकिन दिल्ली की टीम नेट रन रेट की वजह से इस समय दूसरे पायदान पर है। केवल यही दो टीमें इस समय ऐसी हैं, जिनके प्लेआफ में पहुंचने का चांस 99.99 फीसदी लग रहे हैं, क्योंकि आइपीएल के इतिहास में कभी भी वो टीम प्लेआफ की रेस से बाहर नहीं हुई है, जिसने 16 अंक हासिल किए हैं। ऐसे में साफ कहा जा सकता है कि एमएस धौनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और रिषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के पास प्लेआफ में पहुंचने का मौका है।
आइपीएल 2021 की प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर विराट कोहली की कप्तानी वाली रायल चैलेंजर्स बैंगलोर है, जिसने अपने 10 में से 6 मुकाबले जीते हैं। वहीं, प्लेआफ की रेस को कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स, राजस्थान रायल्स और मुंबई इंडियंस ने दिलचस्प बनाया हुआ है, क्योंकि इन टीमों ने अपने 10-10 मैचों में से सिर्फ 4-4 मैच ही जीते हैं। नेट रेट रेट बेहतर होने की वजह से केकेआर चौथे, पंजाब पांचवें, राजस्थान छठवें और मुंबई सातवें स्थान पर है। सबसे आखिर में सनराइजर्स हैदराबाद है, जिसने अपने 10 मैचों में सिर्फ दो मैच जीते हैं। टीम के खाते में कुल 4 अंक हैं। मौजूदा परिदृश्य को देखें तो हैदराबाद के प्लेआफ में पहुंचने के चांस सबसे कम नजर आ रहे हैं।
117 total views, 1 views today