राज्य आंदोलनकारियों ने किया सचिवालय कूच, पुलिस ने रोका
देहरादून : विभिन्न मांगों को लेकर राज्य आंदोलनकारियों ने सचिवालय कूच किया। इस दौरान कनक चौक पर पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस पर प्रदर्शनकारी सड़क पर ही धरने पर बैठ गए।
उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी मंच के बैनर तले कचहरी स्थित शहीद स्मारक से आंदोलनकारियों ने सचिवालय कूच आरंभ किया। जैसे ही जुलूस कनक चौक पर पहुंचा तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस पर आंदोलनकारियों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। इसके बाद वे सड़क पर ही धरने पर बैठ गए।
उनकी मुख्य मांगों में आंदोलनकारियों के चिह्नीकरण की प्रक्रिया पूरी करने, आंदोलनकारियों को आरक्षण, आन्दोलनकरी को राज्य निर्माण सेनानी का दर्जा देने, हर जिला मुख्यालय में शहीद स्मारकों का निर्माण आदि की मांग शामिल है।
प्रदर्शन करने वालों में मंच के अध्यक्ष नंदा वल्लभ पांडेय, सुशील नैनवाल, आरके शर्मा, पीएस भंडारी, स्वर्णलता रावत, मुकेश चन्दोला, वीरेंद्र रावत, कुलदीप सिंह नेगी आदि शामिल रहे।
36 total views, 1 views today