उत्तराखण्डखेल-जगतसुर्खियाँ
मुख्यमंत्री ने हिमांशु त्यागी को किया पुरस्कृत
आकाश ज्ञान वाटिका, देहरादून । 31 अगस्त । रुड़की निवासी हिमांशु त्यागी ने 20 एशियन वालिबाल चैम्पियनशिप में सिल्वर पदक जीतकर, विश्व कप के लिये क्वालिफाई कर लिया है । मुख्यमंत्री, त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला स्थित अपने कैम्प कार्यालय में हिमांशु को पुरस्कृत कर आशीर्वाद दिया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भविष्य में भी उत्तराखण्ड का नाम रोशन करने पर हर सम्भव मदद का भरोशा दिलाया । मुख्यमंत्री के साथ अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी अरुण सुदव, मुख्यमंत्री के डोईवाला कैम्प कार्यालय के प्रभारी दिनेश सज्वान भी उपास्थित रहे । निश्चित रूप से मुख्यमन्त्री के इस कदम से खिलाडियों का मनोबल ऊँचा रहेगा ।
168 total views, 1 views today