मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आशीष डंगवाल को किया सम्मानित
अनुकरणीय है शिक्षक आशीष डंगवाल का व्यक्तित्व
आकाश ज्ञान वाटिका,देहरादून। सोमवार, २६ अगस्त । रुद्रप्रयाग जिले के श्रीकोट गाँव निवासी 27 वर्षीय आशीष डंगवाल को वर्ष 2016 में उत्तरकाशी में असी गंगा घाटी स्थित राजकीय इंटर कॉलेज भंकोली में सामाजिक विज्ञान के एलटी शिक्षक के तौर पर पहली नियुक्ति मिली थी। आशीष डगवाल ने अपने सौम्य स्वभाव, छात्र-छात्राओं व अविभावकों के प्रति स्नेह भावना एवं कार्य कुशलता के बल पर आज उन्हें कोई भी भूल नहीं सकता है। जब उनका स्थानान्तरण टिहरी के राजकीय इंटर कॉलेज गरखेत में हुआ तो राजकीय इंटर कॉलेज भंकोली के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के साथ ही स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें सस्नेह विदाई दी जिसमें छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय के शिक्षकों के साथ साथ अभिभावक भी भावुक हो उठे। विदाई में ग्रामीण ढोल दमाऊं के साथ शिक्षक को गाँव के बाहर तक विदा करने आए। गाँव वालों का अपने प्रति अपार स्नेह को देख खुद आशीष डंगवाल भी भावुक हो गए और उन्होंने फेसबुक के माध्यम से अपनी भावनायें व्यक्त की।
“मेरी प्यारी केलसु घाटी, आपके प्यार, आपके लगाव ,आपके सम्मान, आपके अपनेपन के आगे, मेरे हर एक शब्द फीके हैं। आशीष ने लिखा कि सरकारी आदेश के सामने मेरी मजबूरी थी मुझे यहां से जाना पड़ा, मुझे इस बात का बहुत दुख है। आपके साथ बिताए तीन वर्ष मेरे लिए अविस्मरणीय हैं। भंकोली, नौगांव , अगोडा, दंदालका, शेकू, गजोली, ढासड़ा की समस्त माताओं, बहनों, बुजुर्गों, युवाओं ने जो स्नेह बीते वर्षों में मुझे दिया मैं जन्म जन्मांतर के लिए आपका ऋणी हो गया हूँ । मेरे पास आपको देने के लिए कुछ नहीं है, लेकिन एक वादा है आपसे की केलसु घाटी हमेशा के लिए अब मेरा दूसरा घर रहेगा। आपका ये बेटा लौट कर आएगा। आप सब लोगों का तहेदिल से शुक्रियादा करता हूँ । मेरे प्यारे बच्चों हमेशा मुस्कुराते रहना। आप लोगों की बहुत याद आएगी।” – आशीष डंगवाल
[highlight](सू.ब्यूरो) प्रेस नोट-01(08/98), मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार, २६ अगस्त को मुख्यमंत्री आवास में राजकीय इण्टर काॅलेज गरखेत, टिहरी गढ़वाल में तैनात राजनीतिक विज्ञान के प्रवक्ता आशीष डंगवाल को सम्मानित किया एवं उन्हें पुस्तक भेंट की। मुख्यमंत्री ने डंगवाल के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इसी तरह से अपनी शैक्षणिक गतिविधियों व व्यवहार के साथ बच्चों का मार्गदर्शन करते रहें। समाज में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि ऐसे ऊर्जावान शिक्षकों से मिलकर बहुत खुशी होती है। उत्तराखण्ड में बहुत से ऐसे शिक्षक हैं, जो तमाम मुश्किलों के बाबजूद भी समाज को नई दिशा दे रहे हैं। ज्ञातव्य है कि श्री आशीष डंगवाल इससे पूर्व राजकीय इण्टर काॅलेज भंकोली में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे। [/highlight]
85 total views, 1 views today