मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन, देहरादून द्वारा सराहनीय कार्य
मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन, देहरादून द्वारा सराहनीय कार्य
राजकीय प्राथमिक विद्यालय, यमुना कॉलोनी’ में छात्र व छात्राओ को सर्दी से बचने के लिए दिए गर्म ट्रेक–सूट
देहरादून । रविवार, ९ दिसम्बर, २०१८ । आज “मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन, देहरादून” के बैनरतले ‘राजकीय प्राथमिक विद्यालय, यमुना कॉलोनी’ में उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग एवं भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय श्री सुरेश चंद जैन जी की स्मृति में उनके सुपुत्र लोकेश जैन के सहयोग से, विद्यालय में अध्ययनरत छात्र व छात्राओ को सर्दी से बचने के लिए गर्म ट्रेक-सूटों का वितरण किया गया। इस शुभ अवसर पर समाजसेवी श्री लोकेश जैन व उनकी आदरणीय बहन श्रीमती वीना जैन उपस्तिथ रहे । स्कूल के बच्चोँ द्वारा प्रस्तुत कविताओं व देशभक्ति गीतोँ ने सभी उपस्थित जनों का मन मोह लिया । “मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन, देहरादून” समय – समय पर समाज सेवा के अनेकों कार्य करता रहता है । समाज के हर वर्ग को इस प्रकार के सामाजिक कार्यों में सहयोग हेतु आगे आकर पहल करनी चाहिये ।
इस मौके पर विधायक हरबंश कपूर ने कहा कि मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा समाज में निरंतर काफी अच्छे कार्य किए जा रहे हैं। समाजसेवी लोकेश जैन ने कहा कि इस संस्था के माध्यम से किए जा रहे कार्यों की मैं प्रशंसा करता हूँ तथा मैं बहुत ही सौभाग्यशाली हूँ कि मैं इस संस्था से जुड़ा हूँ और आज मेरे पिताजी की पुण्य स्मृति में बच्चों को ट्रैक सूट वितरित किया जा रहा है।
इस अवसर पे जन-जन के लोकप्रिय विधायक श्री हरबंस कपूर एवं संगठन के पदाधिकारी श्री सचिन जैन, श्रीमती मधु जैन जी, श्री लच्छु गुप्ता, श्री राज कुमार तिवारी, श्री राहुल चौहान, श्रीमती गीता वर्मा, श्रीमती रेखा निगम, श्रीमती कविता चौहान, श्री कुलदीप विनायक, श्री सुनील कोहली, श्रीमती सरिता कोहली, श्रीमती अंजू बिष्ट जी व मेघा, श्री विश्म्बर लाल बजाज एवं श्री आशीष नौटियाल, श्री घनश्याम चन्द्र जोशी आदि सक्रिय सदस्यों ने अपनी गौरवान्वित उपस्थिति दर्ज कर, समाज – सेवा के प्रति अपनी कर्त्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया।
“समाज सेवा – जन सेवा”, सबसे बड़ा पुनीत कार्य है – आइये इस पावन-कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें ।
194 total views, 1 views today