आकाश ज्ञान वाटिका, कानपुर । वरिष्ठ बीजेपी नेता डॉ. मुरली मनोहर जोशी की तबीयत शनिवार, 24 अगस्त को अचानाक खराब हो गई, जिस कारण उन्हें कानपुर एक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। मुरली मनोहर जोशी 85 साल के हैं। मुरली मनोहर जोशी किसी काम के चलते कानपुर गए हुए थे । जहाँ उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई । भाजपा के संस्थापक सदस्यों और अध्यक्ष रह चुके डॉक्टर मुरली मनोहर जोशी पार्टी के सबसे वरिष्ठ और कद्दावर नेता है । 2019 लोकसभा चुनाव में उन्हें पार्टी की ओर से टिकट नहीं दिया गया था. मुरली मनोहर जोशी भाजपा के मार्गदर्शक मंडल में शामिल थे।
59 total views, 1 views today