बॉलीवुड एक्टर सनी देओल आज अपना 64वां जन्मदिन मना रहे. आइये जानते है उनके बारे कुछ बातें
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल आज अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं। गदर, घायल और बॉर्डर जैसी फिल्मों में अपने शानदार किरदार के लिए फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाने वाले सनी देओल पर राजनीति में कदम रख चुके हैं। 2019 में पंजाब के गुरदासपुर से सांसद बने एक्टर राजनीति में काफी लोकप्रिय हैं। एक्टर की फैमिली में भी कई राजनेता हैं और परिवार अक्सर प्रोपर्टी की वजह से खबरों में रहता है। अगर सिर्फ सनी देओल की प्रोपर्टी की बात करें तो एक्टर खुद भी करोड़ों के मालिक हैं। उनके बर्थडे पर जानते हैं कि सनी देओल कितने रुपये के मालिक हैं…
2019 में चुनावी हलफनामे में सनी देओल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सनी देओल और उनकी पत्नी 87.18 करोड़ के मालिक हैं। उन्होंने इस हलफनामे में बताया था कि उन्हें 2017-18 में 63.82 लाख रुपये, 2016-17 में 96.29 लाख रुपये और 2015-16 में 2.25 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। उनके पास 60.46 करोड़ रुपये चल और 21 करोड़ रुपये की अचल संपति है।
186 total views, 1 views today