बालिका शिक्षा सदन में स्कूली बालिकाओं के साथ किया गया वृक्षारोपण
भाजपा, बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ की महानगर संयोजिका श्रीमती मधु जैन के नेतृत्व में किया गया वृक्षारोपण
आकाश ज्ञान वाटिका, देहरादून। आज मंगलवार, २७ अगस्त २०१९ को भारतीय जनता पार्टी, बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ की महानगर संयोजिका श्रीमती मधु जैन के नेतृत्व में आनंद चौक स्थित बालिका शिक्षक सदन में स्कूली बच्चों के साथ एक वृक्षारोपण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को वृक्षारोपण के बारे में जानकारी दी गयी और वृक्षारोपण से पर्यावरण संरक्षण के लिए होने वाले फायदे बताए गए। आज पर्यावरण संरक्षण एक गम्भीर व महत्वपूर्ण विषय बन चुका है जिसकी जानकारी होना अति आवश्यक है। श्रीमती मधु जैन ने बच्चों को वृक्ष लगाते हुए बताया कि इन वृक्षों को बचाने व इन्हें पानी देकर बड़ा करने की जिम्मेदारी स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों की है। प्रत्येक बच्चा पढ़ाई के साथ-साथ इन वृक्षों की तरफ भी ध्यान रखें, जिससे लगाए गए सभी पौधे बड़े होकर हमारे पर्यावरण को शुद्ध कर हमें एक स्वस्थ वातावरण प्रदान करेंगे। बच्चों को यह शिक्षा भी दी गई कि प्रत्येक बच्चा अपने घर में जगह के अनुसार एक वृक्ष लगाएगा और उसकी देखरेख करेगा। बच्चों ने दृढ़ संकल्प लिया और कहा कि हम इस मुहिम को घर-घर चलाएंगे और अपने शहर को हरा-भरा बनाएंगे, जिससे हम लोगों को शुद्ध वातावरण, शुद्ध पर्यावरण और लकड़ी आदि प्राप्त होगी। मधु जैन ने कहा कि, “प्रधानमंत्री ने ‘ग्रीन इंडिया’ का एक संदेश फैलाया है और मुझे विश्वास है कि हम देश के हर गाँव और शहर को हरा-भरा बनाएंगे। अगर हम पर्यावरण को स्वस्थ रखना चाहते हैं, तो हमें इस देश को हरा-भरा बनाना होगा। पहले हमारे पास स्वच्छ भारत अभियान था और अब हम पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए ‘ग्रीन इंडिया’ शुरू करेंगे।”
कश्ती को अपनी अब तूफ़ान पर लाना है !
जुनून को भी और ज्यादा उफ़ान पर लाना है !
दुर्गम रास्तों से ही निकलेगी मंज़िल हमारी !
अपने सघर्ष को हर एक जुबान पर लाना है ! –श्रीमती मधु जैन
इस अवसर पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के महानगर सह संयोजक राजकुमार तिवारी मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के चेयरमैन सचिन जैन, आई.टी. सेल के राहुल चौहान, स्कूल की शिक्षिक-शिक्षिकायें, प्रधानाध्यापिका, नरेश चंद जैन आदि अनेक प्रकृति प्रेमी व समाजसेवी जन उपस्थित रहे ।
122 total views, 1 views today