वृक्षारोपण कार्यक्रम – भारत विकास परिषद मुख्य शाखा देहरादून
आकाश ज्ञान वाटिका, देहरादून, ११ अगस्त २०१९। आज रविवार, ११ अगस्त २०१९ को भारत विकास परिषद मुख्य शाखा देहरादून द्वारा सहसपुर के श्री गुरु राम राय इण्टर कॉलेज परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ एन. एल. अमोली, कार्यक्रम संयोजक डॉ मुकेश गोयल प्रधानाचार्य रविन्द्र सैनी आदि ने पर्यावरण संरक्षण के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए, सभी से अपील की कि वे पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहे एवं अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें।
पर्यावरण अर्थात वनस्पतियों ,प्राणियों,और मानव जाति सहित सभी सजीवों और उनके साथ संबंधित भौतिक परिसर को पर्यावरण कहतें हैं वास्तव में पर्यावरण में वायु ,जल ,भूमि ,पेड़-पौधे , जीव-जन्तु ,मानव और उसकी विविध गतिविधियों के परिणाम आदि सभी का समावेश होता हैं। पर्यावरण संक्षरण आज की आवश्यकता बौ चुकी है। भारत विकास परिषद् पर्यावरण संक्षरण के प्रति हमेशा जागरूक रहती है तथा वर्षभर अलग अलग स्थानों पर पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता कार्यक्रम चलाता रहता है।
कार्यक्रम में परिषद के कमान्डर अग्निहोत्री, गोपाल गर्ग, राजेश थापा, श्रीमती लक्ष्मी अमोली, श्रीमती सीमा गोयल, श्रीमती कविता अग्निहोत्री, डॉ मुमताज,सहसपुर के पूर्व प्रधान सुंदर थापा, पूर्व प्रधानाचार्य एस पी सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य हिमांशु बडोला व सहसपुर क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहें। पौधों की व्यवस्था Friends of Doon Society (फ्रेंड्स ऑफ़ दून सोसाइटी ) के भारत शर्मा द्वारा की गई।
विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत व नाटक के माध्यम से वृक्ष के महत्व पर नाटक का मंचन किया गया।
215 total views, 1 views today