पूर्व नौसैनिक समिति देहरादून के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों की ओर से समस्त देशवासियों को रंगों का त्योहार, होली की हार्दिक शुभकामनायें ।
पूर्व नौसैनिक समिति देहरादून के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों की ओर से समस्त देशवासियों को रंगों का त्योहार, होली की हार्दिक शुभकामनायें ।
पूर्व नौसैनिक समिति देहरादून द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया
देहरादून। रविवार 25 फरवरी 2017 को पूर्व नौसैनिक समिति देहरादून द्वारा डिफैन्स कालोनी सामुदायिक केन्द्र में होली मिलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। पूर्व नौसैनिकों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनायें दी। समारोह में काफी संख्या में महिलायें व बच्चे भी उपस्थित रहे। आज दो नये पूर्व नौसैनिकों] उपेन्द्र सिंह नेगी एवं सोमवीर सिंह परमार ने समिति की सदस्यता ग्रहण की। पूर्व नौसैनिक समिति के अध्यक्ष डा विमल कान्त नौटियाल एवं सचिव आनररी लेफ्टिनेंट आलम सिंह चैहान ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार प्रकट कर होली की शुभकामनायें दी। आज का यह होली मिलन कार्यक्रम वरिष्ट सदस्य कैप्टन हरीश चन्द्र ध्यानी द्वारा व्यवस्थित किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष डा विमल कान्त नौटियाल, सचिव आनररी लेफ्टिनेंट आलम सिंह चैहान, संरक्षक कैप्टन हरीश चन्द्र ध्यानी, कमाण्डर ए के अग्निहोत्री, पूर्व अध्यक्ष माधवानन्द बन्दूनी, उपाध्यक्ष एम एस कुँवर, श्री पी सी थपलियाल, श्री घनश्याम जोशी, श्री एम एस रौथान, श्री एस सी मुण्डेपी, श्री सोमवीर सिंह परमार आदि अनेक पूर्व नौसैनिक, महिलायें एवं बच्चे उपस्थित रहे।
110 total views, 1 views today