देशसामाजिक गतिविधियाँसुर्खियाँ
पूर्व नौसैनिक समिति देहरादून ने सैनिक सम्मान समारोह एवं नववर्ष 2018 के स्वागत में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया
पूर्व नौसैनिक समिति देहरादून ने सैनिक सम्मान समारोह एवं नववर्ष 2018 के स्वागत में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया
देहरादून। रविवार, 7 जनवरी 2018, प्रातः 11 बजे से पूर्व नौसैनिक समिति देहरादून ने सामुदायिक केन्द्र डिफेन्स काॅलोनी, देहरादून में सैनिक सम्मान समारोह एवं नववर्ष 2018 के स्वागत में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया। समारोह के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर आर॰पी॰ डबराल (सेवानिवृत्त) एवं अध्यक्ष डाॅ॰ बिमलकान्त नौटियाल जी ने संयुक्त रूप से चीफ पैटी आॅफीसर, श्री सतीश चन्द्र मुण्डेपी एवं चीफ पैटी आॅफीसर सोहन लाल बिजल्वाण को प्रशस्ति पत्र एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। दोनों पूर्व नौसैनिकों को भारतीय नौसेना में उत्कृष्ट सेवाओं के लिये एवं कई पुरस्कारों से अलंकृत होने पर एवं सामाजिक कार्यों में योगदान के लिये सम्मानित किया गया। श्री सोहन लाल बिज्लवाण एवं श्री सतीश चन्द्र मुण्डेपी जी ने भारतीय नौसेना के विभिन्न युद्धपोतों में अपनी सेवायें दी एवं बाद में मर्चेंट नेवी में भी अपनी सेवायें दी। समारोह में कुछ महिलाओं ने गढ़वाली गीत एवं गढ़वाली नृत्य के द्वारा सबका मन मोहा। कार्यक्रम में श्री संदीप गुप्ता एवं श्री घनश्याम जोशी जी को संगठन में हमेशा सहयोग देने के लिये उनका धन्यवाद दिया गया। समारोह में केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा पूर्व सैनिकों के हितों से संबंधित कार्यों एवं नीति बनाने पर उनका धन्यवाद दिया गया एवं विशेषकर वीरता पुरस्कारों की राशि में वृद्धि एवं शहीदों के एक आश्रित को योग्यतानुसार नौकरी प्रदान करने की नीति की भी सराहना की गई। कार्यक्रम में सेना में भारत की सीमा में कार्यरत सैनिकों एवं रणबांकुरों द्वारा आतंकवादियों का सफाया करने पर उन्हें शाबासी एवं बधाई दी गई एवं शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समारोह में कमाण्डर अनिल अग्निहोत्री, कैप्टन ध्यानी, श्री एम॰एन॰ बन्दूनी, श्री एस॰एस॰ चैहान, श्री कमलेश उनियाल, श्री घनश्याम जोशी, श्री जे॰पी॰ ममगाई, श्री एल॰एन॰ चमोली, श्री डबराल, श्री एस॰एस॰ रावत, श्री भंडारी एवं कई पूर्व नौसैनिक अपने परिवार के साथ मौजूद थे।
47 total views, 1 views today