उत्तराखण्डताज़ा खबरें
पति ने पहले धारदार हथियार से पत्नी पर किया वार, फिर खुद की गर्दन काटी,
आकाश ज्ञान वाटिका, हल्द्वानी, ३ दिसंबर, २०१९ (मंगलवार)। उत्तराखंड के हल्द्वानी में पति ने पहले अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से वार किया और फिर खुद की गर्दन काट दी। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। पत्नी को 108 एंबुलेंस अस्पताल लेकर गई है। मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना हल्द्वानी के दमुआडूंगा शिवपुरी में हुई है। बताया गया कि प्रेम सिंह गैड़ा ने अपनी पत्नी कमला को चाकू मारकर घायल किया और खुद अपना गला रेतकर आत्महत्या कर ली। बीच बचाव करने में पत्नी की दादी कुंती देवी भी घायल हो गई हैं। प्रेम सिंह अपनी पत्नी को ससुराल से खींचकर लाया था। प्रेम सिंह ठेले पर चाउमीन बेचने का काम करता था। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।।
54 total views, 1 views today