उत्तराखण्डदेशधार्मिकसामाजिक गतिविधियाँसुर्खियाँ
नेहरू कालौनी ए-ब्लाॅक निवासयों द्वारा 22 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2017 तक ‘‘माँ भगवती-कथा’’ का आयोजन किया जा रहा है। माँ भगवती की कृपा सब पर बनी रहे यही सबकी कामना है।
देहरादून। नेहरू कालोनी, ए-ब्लाॅक के समस्त निवासियों के सहयोग एवं भक्तिभाव से, ईष्ट देव सेवा समिति के माध्यम से, माँ भगवती की कथा का आयोजन किया जा रहा है। माँ भगवती की कृपा सब पर बनी रहे, यही सबकी कामना है। समाज को आपस में जोड़ना एवं सबमें आपसी प्रेम व भाईचारा बना रहे, इसी उद्देय को लेकर समस्त सामाजिक कार्यक्रम समय-समय आयोजित किये जाते हैं। अपनी संस्कृति एवं कला का संरक्षण एव संबर्द्धन हो तथा हम अपने पूर्वजों के बताये मार्ग का अनुसरण करते रहें, इन सबके लिए समय-समय पर विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यों का आयोजन किया जाना आवश्यक है। हमें पाश्चात्य संस्कृति से मुँह मोड़कर, अपनी अनुपम कला, सुसंस्कारों एवं पौराणिक धरोहरों का सम्मान करना चाहिए।
38 total views, 1 views today